फार्मासिस्टों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा, अवैध जांच सेंटरों की जांच की मांग की

गोंडा।जनपद गोंडा के यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला मेडिकल कालेज परिसर स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय गोविंद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनपद में संचालित अवैध क्लीनिक, पैथालॉजी और डायग्नोसिस सेंटरों की जांच कराकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मंडल उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने बताया कि अवैध क्लीनिक और पैथालॉजी सेंटरों पर कार्यवाही के लिए पहले भी लगभग दस बार पत्राचार किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नवागत सीएमओ के आने के बाद एक नई उम्मीद के साथ फेडरेशन ने पुनः ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष रोहित मिश्र ने कहा कि जनपद में अवैध क्लीनिक और हॉस्पिटल की वजह से आए दिन एक न एक गंभीर घटना होती रहती है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती।

ज्ञापन सौंपने वाले फार्मासिस्टों में सनत पांडे, गोपाल साहू, संजय अवस्थी, मॉरिस आलम, बृजेश शुक्ला, शोभित मिश्रा, अनमोल सहित अन्य लोग शामिल थे।