ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, आरोपी झांसी से गिरफ्तार

गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक संगम लाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने झांसी से एक नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। आरोपी की निशानदेही पर मृतक का पर्स और आधार कार्ड भी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि 26-27 अगस्त की रात उमरिया गांव निवासी संगम लाल ई-रिक्शा लेकर अयोध्या गए थे। अगले दिन उनका शव गांव के बाहर शिवान (जंगल-झाड़ी) में मिला। मृतक के भाई सत्यनारायण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना का खुलासा करने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य जुटाए। 22 सितंबर को पुलिस टीम ने आरोपी किशोर को झांसी जिले के बबीना से अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कक्षा 11 का छात्र है और राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आया था। रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात ई-रिक्शा चालक संगम लाल से हुई।

बताया गया कि दर्शन का समय होने में देर थी, इसलिए रिक्शा चालक संगम लाल उसे तीन घंटे घुमाता रहा और सूनसान स्थान खोजता रहा। इसी दौरान कथित रूप से अप्राकृतिक संबंध बनाने के दबाव को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी ने गमछे से गला दबाकर संगम लाल की हत्या कर दी और मृतक का पर्स झाड़ियों में फेंककर मौके से भाग गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल अपराधी को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में लेकर न्यायालय भेज दिया है।