
गोण्डा, 4 अक्टूबर 2025।
जिले की वजीरगंज पुलिस पर आरोप है कि वह नियम और कानून की अनदेखी करते हुए, गलत लोगों को बचाने के लिए और निर्दोषों को धमकाने के लिए बेलगाम हो गई है। ताजा मामला विहिप के स्थानीय नेता राहुल निषाद का है, जिन्हें गौरक्षा के लिए किए गए उनके कार्य के कारण पुलिस और गो-तस्करों के षड्यंत्र का शिकार होना पड़ा।
राहुल निषाद ने जिलाधिकारी को शिकायत में बताया कि वजीरगंज पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया और फिर रूपये मांगकर उसे बचाने की कोशिश की। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के साथ दो ऑडियो वायरल किए हैं, जिसमें पुलिस की वसूली और धमकी स्पष्ट सुनाई देती है।
राहुल निषाद ने बताया कि वे विहिप के सक्रिय सदस्य हैं और राष्ट्र धर्म के खिलाफ उठने वाले मामलों पर कानूनी कार्यवाही करते हैं। हाल ही में उन्होंने देवीनगर के शिवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने माँ दुर्गा पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की थी। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही की, लेकिन शिवकुमार के मित्र राजेश चौहान ने बदले की भावना से दुर्गापूजा के दौरान अभद्रता शुरू कर दी।
राहुल ने बताया कि उन्होंने राजेश की शिकायत वजीरगंज थाने में दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद नवमी के दिन राजेश ने थाने में उन्हें और उनके भाई को पीटने का आरोप लगाते हुए फर्जी तहरीर दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया और दरोगा रामकेश भारती ने राहुल को धमकाते हुए कहा कि अपने भाई को लेकर थाने आएं, नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा।
इसके अलावा एक सिपाही ने राहुल से 20 हजार रुपये देने के लिए टिकरी में मिलने की बात कही। राहुल ने बताया कि ऑडियो में स्पष्ट रूप से रुपये मांगने की बात सामने आई है। इस मामले में अब पुलिस उच्चाधिकारियों की कार्रवाई का इंतजार है।
वहीं, विहिप प्रान्त पदाधिकारी राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू ने कहा कि राहुल निषाद समर्पित कार्यकर्ता हैं और राष्ट्र धर्म विरोधी घटनाओं का प्रतिकार करते हैं। वजीरगंज पुलिस उनकी जगह गलत लोगों को बचाने और झूठे मुकदमों में फंसाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्च स्तर पर शासन प्रशासन को की जाएगी और इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।