
गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में नवाबगंज–तरबगंज मार्ग पर अवैध कच्ची शराब लादकर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार तस्कर ने स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा प्रिया को ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बाइक पर लदी लगभग 50 लीटर कच्ची शराब सड़क पर फैल गई।
प्रिया नवाबगंज के मीतनपुरवा-लौव्वाबीरपुर में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है। मंगलवार सुबह करीब 7:15 बजे वह स्कूल जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार तस्कर ने उसे ठोकर मार दी। छात्रा की साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के दौरान बाइक पर सवार तस्कर भी गिर गया और बाइक की बोरी फटने से कच्ची शराब सड़क पर फैल गई। शराब की गंध और फिसलन से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने ग्रामीणों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।