पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है कि आखिर सुशासन राज में अपराधी क्यों बेखौफ हो गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है.
आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लोग अपने घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं, अब तो घर में घुसकर लोगों को गोली मार दी जा रही है, एक गोली नहीं, सुनने में आया है कि 15 राउंड गोली चला, जिसमें 6 राउंड गोली रूपेश जी को लगा.’
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर दूरी पर इतनी बड़ी वारदात हो जाती है, लेकिन अभी तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं, हम तो मुख्यमंत्री जी से कहेंगे कि बिहार को अपराधमुक्त दिखाने के लिए आप जितनी मॉनीटरिंग करते हैं, उतनी अगर क्राइम को रोकने में करते तो शायद ऐसी घटनाएं नहीं होती.’
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार जी से बिहार नहीं संभल रहा है, अगर गृह विभाग नहीं संभल रहा है तो किसी और को दें, वैसे भी जबरदस्ती के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, नीतीश कुमार सेलेक्टेड और नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री हैं. हास्यास्पद है कि विपक्ष के साथ ही बीजेपी के लोग भी सवाल उठाते हैं जबकि वो खुद सरकार में हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा कि आप चिंता मत करिए आपका बेटा दिल्ली में बैठा है, मोदी जी जंगलराज के युवराज की बात करते थे, अब बताएं कि जंगलराज का महाराजा कौन है, आख़िर किस बात का डबल इंजन है?’