
सनातन धर्म के उत्थान व हिंदुत्व की सुरक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मान
बाराबंकी। इंग्लैंड की प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सनातन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण, संगठन और वैश्विक स्तर पर हिंदुओं व हिंदुत्व की सुरक्षा के लिए किए गए उनके निरंतर एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
गोपाल राय को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान विशेष रूप से लव जिहाद, आतंकवाद एवं जिहादी ताकतों के विरुद्ध उनके मुखर प्रयासों, सनातन संस्कृति एवं गौ रक्षा के कार्यों तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित विश्व के विभिन्न देशों में हिंदुओं की सुरक्षा और अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष के लिए दिया गया। उनके प्रयासों की वैश्विक मंच पर सराहना की गई।
अंतरराष्ट्रीय समारोह के पश्चात गोपाल राय के नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बाराबंकी आगमन पर कनक भारती मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान गोपाल राय ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, समाज में एकता व समरसता स्थापित करने तथा सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में गोपाल राय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के आयोजकों एवं चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के लिए समर्पित प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। उन्होंने संकल्प दोहराया कि वे भविष्य में भी देश-विदेश में सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण व उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष राय, दिलीप सिंह, सत्या मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, मनीष वर्मा, राज मिश्रा, शिवम अवस्थी, योगेश मिश्रा, रामेंद्र मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, शशांक गुप्ता, अभिषेक वर्मा सहित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।