गोपाष्टमी पर्व पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल, महिलाओं ने गौशाला में किया पूजन

पुरुषोत्तम कुमार मौर्य, संवाददाता — मैलानी

मैलानी। नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर कान्हा गौशाला में श्रद्धा और भक्ति का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। नगर की सैकड़ों महिलाएं गौमाता का पूजन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए गौशाला पहुंचीं। सभी ने विधि-विधान से गौपूजन किया तथा गौमाताओं को गुड़, चना और केला खिलाकर सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजन के साथ ही उपस्थित महिलाओं को गौसेवा के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया गया। लोक परंपरा से जुड़े इस पर्व की कथा का श्रवण भी कराया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु महिलाओं ने मनोयोग से भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्ति और आस्था से परिपूर्ण बना रहा। पूजन के बाद महिलाओं ने गौशाला में स्वच्छता और सेवा के संदेश के साथ संकल्प लिया कि वे समय-समय पर गौसेवा के कार्यों में सहयोग करती रहेंगी और समाज में गौसंरक्षण की भावना को और मजबूत बनाएंगी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ सीमा अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल, बीना अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रचना अग्रवाल, पूजा, नीतू सिंह, काजल, मोना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित नगर क्षेत्र की अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।

सभी ने इसे समाज की आस्था, परंपरा और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को भारतीय संस्कारों से जोड़ने की प्रेरणा मिलती है।