गोरखपुर में आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 25 पौवे देशी शराब संग अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली क्षेत्र के हजारीपुर में की गई दबिश में टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 25 पौवे बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद हुई।

कार्रवाई आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 मनीष त्यागी और कोतवाली पुलिस टीम की संयुक्त अगुवाई में की गई। दबिश के दौरान मौके पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया गया। बरामद शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अलग-अलग सेक्टरों में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से गांव और मोहल्लों में अवैध शराब के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगता है। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग का दावा है कि इस अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि आम लोगों को इस तरह की अवैध गतिविधियों से मुक्ति मिल सके।