
गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर खनन विभाग ने 4 नवंबर 2025 की रात प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध खनन और अवैध उपखनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से कुल पाँच वाहन अवैध सामग्री ढोते हुए पकड़े गए।
अधिकारियों के अनुसार, थाना रामगढ़ताल क्षेत्र से मिट्टी लदा एक डंपर पकड़ा गया। वहीं थाना बेलीपार क्षेत्र से एक गिट्टी लदा ट्रक तथा मोरम से भरे तीन ट्रक जब्त किए गए। सभी वाहनों को नियमानुसार संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया गया है।
खनन विभाग ने जानकारी दी कि पकड़े गए वाहनों से लगभग दो लाख रुपये का राजस्व वसूला जाएगा। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी दीपक मीणा के कड़े निर्देश पर संचालित किया गया, और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि सरकारी राजस्व की हानि रोकी जा सके और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जा सके।