गोरखपुर: अमरूद बाग में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की छापेमारी, 55 लीटर शराब बरामद, 6 भट्टियाँ ध्वस्त

गोरखपुर आबकारी विभाग

गोरखपुर। कच्ची शराब के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने राजघाट थाना क्षेत्र स्थित अमरूद बाग में बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान टीम ने 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और 350 किलो लहन नष्ट करते हुए 6 कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठियों को तोड़ दिया।

कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठियों को तोड़ दिया।

इस अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। विभाग अमरूद बाग में लगातार दबिश दे रहा है और बीते कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

हाल ही में अमरूद बाग इलाके में आबकारी विभाग ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, हालांकि तब मौके पर कोई शराब माफिया नहीं मिला, लेकिन लहान और तैयार कच्ची शराब बरामद की गई थी।

कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप

आज की छापेमारी में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 अरविंद कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर उदय भान सिंह और सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह की संयुक्त टीम शामिल रही।

शासन के निर्देश पर गोरखपुर आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, जिससे इलाके में कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप है।