प्रति डोज चुकाने होंगे इतने रुपये
नई दिल्ली। भारत में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। सरकारें इस पर नियंत्रण करने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन सभी फैल होते दिखाई पड़ रहे है। कोरोना से हालात इतने बेकाबू हो गए है कि कई राज्यों ने तो पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है। वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। बेकाबू हालातों को किसी भी तरह काबू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं लेकिन नतीजा केवल जीरो ही है।
कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का एलान
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय कर दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हम कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का एलान कर रहे हैं। राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में मिलेगी। वहीं, निजी अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपये प्रति डोज चुकाने होंगे।