नई दिल्ली। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सरकार ने 18 अक्टूबर से विमानों पर लगी पाबंदियों तो हटाने का निर्देश दिया है।।उससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा। इसका अर्थ है कि वे अब सभी उपलब्ध सीटों में से 100 प्रतिशत बुक कर सकती हैं। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। नया आदेश सोमवार 18 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। सरकार ने उड़ानों पर लगे कैपेसिटी कैप्स हटा दिए हैं। जिसका मतलब अब घरेलू विमान पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर पाएंगे। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अभी तक विमान 85 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाता थे।
इससे पहले अप्रैल और मई के महीने में बढ़ते कोविड केसों को ध्यान में रखते हुए घरेलू विमानों की क्षमता को 50 प्रतिशत कर दिया गया था। कोविड की दूसरी लहर के बाद अब कम होते कोरोना केसों को देखते हुए इस क्षमता को बढ़ाया जा रहा है और अब इसे 100 फीसद ही कर दिया गया है। साथ ही उड्डयन मंत्रालय की तरफ से कोविड नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।