
बाराबंकी, 9 जुलाई।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित आर्मी कैंपस में पौधारोपण कर खुशहाल वन महाअभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम तय समय पर शुरू हुआ, जिसमें फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों के अनेक पौधे रोपे गए।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य देने की एक गंभीर पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि लगाए गए पौधों की देखभाल को भी उतनी ही प्राथमिकता दें, जितनी रोपण को देते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पौधारोपण स्थल की तैयारी व निगरानी की व्यवस्था की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जनभागीदारी के ज़रिए पर्यावरण की रक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश शर्मा एवं विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता से जुड़े पोस्टर और नारे प्रस्तुत किए, जो आकर्षण का केंद्र रहे।
इस वृक्षारोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा नेता, सेना अधिकारी, समाजसेवी एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।