
कछौना, हरदोई। ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उन्हें ब्लॉक या तहसील के चक्कर से राहत दिलाने के उद्देश्य से ग्राम सभा स्तर पर आयोजित हो रही ग्राम चौपालों की कड़ी में विकासखंड कछौना की ग्राम सभा लोन्हारा में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा की अध्यक्षता में हुआ।
चौपाल में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खाद्य एवं रसद, बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, शिक्षा, राजस्व, कृषि, पंचायतीराज, पशुपालन और ग्राम विकास विभाग समेत कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। सीडीओ ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभागवार ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों ने राशन कार्ड निरस्त होने और कोटेदारों द्वारा घटतौली की शिकायत की। इस पर पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि बिना ठोस कारण किसी का कार्ड न काटा जाए और वितरण व्यवस्था पारदर्शी हो। जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने पानी की टंकी और पाइपलाइन लीकेज की समस्या उठाई, जिस पर सीडीओ ने नई एजेंसी से मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठे। ग्रामीणों ने बताया कि 12 ग्राम सभाओं पर केवल एक सफाईकर्मी तैनात है। सीडीओ ने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि रोस्टर बनाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसे सार्वजनिक स्थल पर अंकित करें। किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत और खाद की दुकान की मांग उठाई। वहीं, विद्युत लाइनें जर्जर होने और आपूर्ति बाधित रहने की शिकायतों पर उपखंड अधिकारी को गांवों में दो दिवसीय कैंप लगवाकर समाधान के निर्देश दिए गए।
कृषि विभाग को 350 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। चौपाल में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई और विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग व बाल सेवा योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभ दिलाने का आदेश दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पा वर्मा, खंड विकास अधिकारी महेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक पिंटू सिंह, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार, ग्राम सचिव अयोध्या प्रसाद, विद्युत विभाग के अधिकारी पुनीत कुमार दुबे व राजकुमार, लघु सिंचाई विभाग के जेई अशोक पाल, एडीओ कृषि अखिलेश कुमार समेत विभागीय अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।