
पीलीभीत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम चौपाल का आयोजन मुड़ेला खुर्द स्थित देवस्थान, शक्तिकेंद्र मुड़ेला कला, मंडल मरौरी में किया गया। इस चौपाल की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेश राजपूत ने की, जबकि कार्यक्रम में बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और 11 वर्षों की विकास यात्रा को विस्तार से जनता के सामने रखा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है और गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के हित में अनेक प्रभावी योजनाएं लागू की गई हैं।

चौपाल में स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु और राष्ट्रसेवा के लिए उपस्थित जनसमूह के साथ सामूहिक प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि “मोदी केवल नाम नहीं, एक संकल्प है — आत्मनिर्भर भारत का।”
इस अवसर पर मंडल महामंत्री दिनेश कुमार कोरी, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष समेत अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। चौपाल ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का संदेश भी दिया।