
सवायजपुर (हरदोई)। भरखनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कनकापुर उबरिया आज भी विकास से कोसों दूर है। गांव के मुख्य मार्ग पर बारिश और घरों से निकला गंदा पानी जमा है, जिससे कीचड़ भरा माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने मानकविहीन सड़क निर्माण कराया था, जो एक साल में ही पूरी तरह टूट गई।
ग्रामीण प्रेम नारायण शुक्ला और गोपाल शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि ग्राम प्रधान खुशबू यादव और उनके प्रतिनिधि राममित्र यादव केवल कागज़ों पर विकास दिखा रहे हैं।
हकीकत यह है कि गांव की गलियां दलदल में बदल चुकी हैं और बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है। मुख्य मार्ग पर भरे कीचड़ और गंदे पानी से फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं।
ग्रामीणों ने डीएम हरदोई से मांग की है कि गांव के मुख्य मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए और पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए।