
फतेहपुर सीकरी।
ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी संघ द्वारा ऑनलाइन हाजिरी और अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सभी सचिवों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन एडीओ आईएसबी गिरीश कुमार अग्रवाल को सौंपा। धरना प्रदर्शन के बाद सभी सचिव सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से भी अलग हो गए।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के अनुसार, सचिवों से उनके मूल विभागीय दायित्वों के अलावा अन्य विभागों के कार्य लिए जा रहे हैं, जबकि कोई अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके साथ ही सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को अव्यवहारिक और कार्यभार बढ़ाने वाली बताया।
ज्ञापन में सचिवों ने उल्लेख किया कि उनके कार्य वर्तमान में मांग आधारित नहीं बल्कि लक्ष्य आधारित बनाए जा रहे हैं, जिससे वास्तविक काम प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा अन्य विभागों के कार्य करने के लिए दबाव बनाए जाने और कई अन्य प्रमुख समस्याओं पर भी ज्ञापन में जोर दिया गया।
इस मौके पर सचिव वेदप्रकाश बघेल, हरिमोहन सोलंकी, राहुल सिंह रावत, हरेंद्र पाल सिंह, दीक्षा गुप्ता, मोहित यादव, जितेंद्र सिंह सहित अन्य सचिव मौजूद रहे।
सचिवों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना गया तो वे अगले चरण की कार्यवाही के लिए पूरी तरह तैयार हैं।