ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

देवरिया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत जनपद में गठित स्वागत प्रेरणा संकुल महिला समितियों की महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

महिलाओं का कहना है कि मिशन के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न आजीविका गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा धनराशि की निकासी में अनियमितताएँ करने के लिए वर्तमान समिति के पदाधिकारियों का जबरन चुनाव कर करोड़ों का घोटाला करने का प्रयास किया जा रहा है।

पीड़ित महिलाओं ने इन अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जाँच कराए जाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगी।

धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के नाम एसडीएम श्रुति शर्मा को सौंपा और तत्परता से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।