विधानसभा में उठायेंगे पत्रकारों की समस्याओं के मुद्दे: सुरेश यादव

बाराबंकी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला की अगुवाई में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नवाबगंज विधायक सुरेश यादव और जैदपुर विधायक गौरव रावत को पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि उक्त मांग पत्र के मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सभी मांगों को मंजूरी दी जाएगी।

ज्ञापन में शामिल प्रमुख मांगों में तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने की प्रक्रिया, जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठकें, मण्डल मुख्यालय व तहसील स्तर पर समिति का गठन, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा, प्रदेश स्तर की पत्रकार मान्यता और विज्ञापन मान्यता समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों का सम्मिलन, राजधानी लखनऊ में कार्यालय के लिए निःशुल्क भवन, तथा ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन शामिल है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पत्रकारिता के दौरान उत्पन्न विवादों में किसी प्राथमिकी से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराना अनिवार्य हो।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार पाटेश्वरी प्रसाद, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष अजीज अहमद अज्जू, अंकित मिश्र, रामसरन मौर्य, मुकेश मिश्रा, उमेश श्रीवास्तव, मो. वसीक, अनुराग शुक्ला सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।