
पेट्रोल पंप के पास परचूने की दुकान में आग, दुकान जलकर राख़
अछनेरा। किरावली मार्ग स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप बनी एक छोटी परचूने की दुकान में गुरुवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिससे पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
आग पेट्रोल पंप के बिल्कुल समीप होने के कारण किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही। पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी आदि से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी।
दुकान स्वामी गणपत सिंह, निवासी नगला बघेल, रायभा, मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान और लकड़ी से बनी दुकान का ढांचा जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित गणपत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिससे आगजनी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा पेट्रोल पंप के पास आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था।