कोसीकलां में ‘घटी जीएसटी, मिला उपहार — धन्यवाद मोदी सरकार’ सम्मेलन सम्पन्न

कोसीकलां। सरायशाही स्थित अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा विधानसभा छाता द्वारा “घटी जीएसटी, मिला उपहार — धन्यवाद मोदी सरकार” सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी दरों में की गई कटौती सिर्फ राहत नहीं बल्कि मोदी सरकार द्वारा आम जनमानस को दिया गया आर्थिक उपहार है।

वंदे मातरम के साथ आरंभ हुए सम्मेलन का शुभारंभ संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन के जिला संयोजक कमलकिशोर वार्ष्णेय, क्षेत्र मंत्री रजनीश कुमार त्यागी, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय और पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

कमलकिशोर वार्ष्णेय ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती मध्यम और लघु उद्योगों के लिए नए अवसर खोलेगी और आमजन के जीवन में आर्थिक सहजता लाएगी। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब खत्म कर कई वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 5 और 18 प्रतिशत किया गया है, जिससे हर वर्ग को लाभ होगा।

क्षेत्र मंत्री रजनीश त्यागी ने कहा कि सरकार की योजनाएं जनकल्याण के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर योजनाओं का प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से बाजारों में रौनक लौटेगी और व्यापार को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में कन्हैयालाल गोयल, वेदप्रकाश गोयल, महावीर पटेल, बीरेन्द्र शर्मा, प्रेम चौधरी, अंकित मिश्रा, पिटू नेता, सुभाष चौधरी सहित सैकड़ों व्यापारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतवीर सांगवान ने किया।