
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भाजपा जिला कार्यालय, बहराइच में “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” अभियान के तहत जीएसटी विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद डॉ. आनंद गोंड, प्रदेश विधायक एवं जीएसटी अभियान के सह-संयोजक नीरज बोरा, नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल से विनोद अग्रवाल, प्रमोद डालमिया, सिद्धू रस्तोगी, कुलभूषण अरोरा, बृजमोहन मातनहेलिया और आशीष कंसल सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. आनंद गोंड ने कहा कि देश की मजबूती और आत्मनिर्भरता का आधार स्वदेशी उत्पादों का उपयोग है। उन्होंने कहा—
“हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी केवल नारा नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के आत्मगौरव और आर्थिक स्वतंत्रता का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी (0% से 18%) से आम जनता को सीधा लाभ मिला है। डॉ. गोंड ने कहा,
“जीएसटी में कमी से वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली है।”
सांसद ने युवाओं और व्यापारियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश की पूंजी देश में रहेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
कार्यक्रम के दौरान “आत्मनिर्भर भारत – संकल्प अभियान” को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीद न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाती है, बल्कि यह देशभक्ति की भावना को भी सुदृढ़ करती है।
अंत में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को गति देने और ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।