
बाराबंकी। सोमवार को प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने नगर पंचायत दरियाबाद की गलियों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ घूमकर व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें जीएसटी से होने वाले लाभों की जानकारी दी।
इस अवसर पर सतीश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का दर्द समझते हैं और इसी उद्देश्य से जीएसटी दरों में बड़ी कमी की गई है, जो नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इससे गरीबों को महंगा सामान खरीदने में राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि घरेलू उत्पादनों के साथ-साथ वाहनों पर भी जीएसटी दरों में कटौती की गई है। जीएसटी दरों में कमी से आने वाले दिनों में किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
सतीश शर्मा ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और जीएसटी दरों में कमी से होने वाले लाभों की जानकारी दी। लगभग एक घंटे तक राज्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमते रहे और आम नागरिकों से भी बातचीत की। इस मौके पर क्षेत्र के कई भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।