गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से 15 महीने पहले छोड़ी कुर्सी
नई दिल्ली। गुजरात के सियासी गलियारें से काफी अहम ख़बर सामने आई है। दरअसल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। विजय रूपाणी के साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यह फैसला गुजरात विधानसभा 2022 चुनाव से करीब 15 महीने पहले लिया है। जिसके बाद लोग इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। कई सालों से भाजपा शासित राज्य रहे जाने वाले गुजरात में भाजपा की तरफ से यह फैसला दिखाता है कि भाजपा अगले विधानसभा चुनाव किसी और के नेतृत्व में लड़ेगी।
भाजपा का आभारी रहूंगा- विजय रूपाणी
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस्तीफे के बाद रूपाणी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पार्टी संगठन में काम करने की अपनी इच्छा के बारे में शीर्ष नेतृत्व को बता दिया है। भाजपा प्रेक्षक यहां (गांधीनगर) आए थे और पार्टी जल्द ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करेगी।”
कुछ देर पहले प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में थे मौजूद
साथ ही बताना होगा कि अपने इस्तीफे से कुछ देर पहले विजय रूपाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से हुआ था। पीएम मोदी समेत गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया था।