सहारनपुर. थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव बूढ़ाखेड़ा पुंडीर में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा एक गुलदार के शावक को मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीणों ने गुलदार के शावक को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर उसे मौत के घाट के उतार दिया. वन विभाग ने शावक को मारने के मामले में एक एफआईआर थाने में दर्ज करवाई है और मृतक शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है.
गांव वालों का कहना है कि गुलदार कई बार हमले कर चुका था. पशुओं पर भी हमले कर रहा था. दहशत के कारण कोई भी खेतों पर नहीं जा पा रहा था. इसी वजह से सोमवार शाम गन्ने के एक खेत में गुलदार दिखने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गुलदार के शावकों को गांव वालों ने मार डाला
इस मामले पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन क्षेत्र के वन दारोगा सुनील कुमार चौरसिया ने फोन पर बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है. साथ ही अन्य दो गुलदार की तलाश जारी है.
सीओ सदर सैय्यद अली अब्बास का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.