बकाया बिजली बिल होने पर गुरधरु गांव में 10 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

हरदोई/पाली: बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरधरु गांव में 10 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। अवर अभियंता सुखपाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बकाया बिजली बिल वसूली अभियान चलाया गया।

अवर अभियंता सुखपाल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 50 हजार रुपए का बकाया वसूला गया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा, इसलिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपना बिल समय पर जमा करें। अगर किसी उपभोक्ता के पास पूरा भुगतान करने के लिए राशि नहीं है, तो वे पार्ट पेमेंट में भी बिल जमा कर सकते हैं।

गुरधरु गांव के जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, उनके नाम हैं:
रूबी पत्नी विनोद, राजू पुत्र गंगाराम, राम सनेही पुत्र मेवाराम, संजय पुत्र रामौतार, नन्हीं देवी पत्नी राकेश, मालती पत्नी ह्रदेश, राजवेती पत्नी रामविलास, अशोक पुत्र मिट्ठू लाल, सर्वेंद्र पुत्र शिव शरण, वीरेंद्र पुत्र बाबूराम।

अवर अभियंता सुखपाल सिंह ने बताया कि इन 10 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का लाखों रुपए का बकाया था। अभियान के दौरान सुशील कुमार, फैजान अंसारी, सौरभ बाजपेई और अन्य लाइनमैन भी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।