
आंवलखेड़ा। बरहन थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी राम बक्श में बीती रात चाऊमीन की दुकान पर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया।
घटना के अनुसार, गांव निवासी बिंटू पुत्र ओमवीर सिंह अपनी चाऊमीन की दुकान पर थे। इसी दौरान सुनील उर्फ काका पुत्र निशन सिंह वहां आया और बिंटू को गाली देने लगा। बिंटू के मना करने पर सुनील ने मारपीट शुरू कर दी।
शोर सुनकर विवेक के बड़े भाई हरीश कुमार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद सुनील अपने घर गया और 12 बोर का तमंचा लेकर वापस आया, जिससे उसने बिंद्र और हरीश कुमार पर फायर किया। दोनों ने झुककर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद पीड़ित विवेक कुमार ने बरहन थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ काका को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है।