गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ बम्हनपुर में मनी गुरु पूर्णिमा, श्रद्धालुओं ने लिया वृक्षारोपण का संकल्प

दौलतापुर (निघासन, खीरी), 10 जुलाई 2025:
बम्हनपुर कस्बे के पलिया–निघासन रोड स्थित गायत्री मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक विधि से गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लेकर अपने गुरु के प्रति समर्पण भाव प्रकट किया और जीवन में सद्गुरु के मार्गदर्शन की महत्ता को स्वीकारा।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण का संकल्प लिया। उन्होंने हाथ उठाकर यह शपथ ली कि वे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे, ताकि पर्यावरण और समाज दोनों को स्वस्थ बनाए रखा जा सके।

गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को टीका लगाकर आपसी सौहार्द और गुरु परंपरा के सम्मान का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और पर्यावरण एवं समाज के कल्याण के संकल्प के साथ हुआ।