हजारा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, पुलिस की सुस्ती से परिजन परेशान

हजारा (पीलीभीत)।
पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर में युवक रवि पुत्र सत्यप्रकाश की हत्या के बाद पुलिस की सुस्ती से परिजन बेहद परेशान हैं। घटना को लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को गांव के ही हीरालाल ने फोन कर रवि को अपने पास बुलाया था। रवि बाइक से गया लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। अगले दिन उसकी बाइक बब्लू के खेत में और शव रामनिवास के खेत में पड़ा मिला। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

मृतक की मां ऊषा देवी ने हजारा थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य तीन नामजद आरोपी — सुरेश भास्कर, मनोज भास्कर और आदित्य कनौजिया — अभी भी फरार हैं।

परिजनों का आरोप है कि तीनों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं, मगर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। परिवार ने शासन और प्रशासन से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।

हजारा थानाध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।