
ज़ैदपुर (बाराबंकी)। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत सतरिख देहात में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत बनाए गए इस मिनी स्टेडियम से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
शुक्रवार को एचएएल के निदेशक मानव संसाधन एम.जी. बालसुब्रमण्यम ने मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपसाधन एचएएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एस. चंदेल, महाप्रबंधक के.के. भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रीति वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि –
“एचएएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण एक सराहनीय पहल है। इससे बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ जीवन संभव है, इसलिए आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलों का महत्व और बढ़ जाता है। यह स्टेडियम ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा।”
इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार, समाजसेवी राहुल यादव, दिनेश कुमार, अम्बरीष कुमार, चंद्रपाल, संतोष कुमार, राम सिमरन, विनोद कुमार यादव, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मिनी स्टेडियम के उद्घाटन के बाद क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखने को मिली।