10 रुपये के लिए दुकानदार को पीटने वाले दरोगा-सिपाही लाइन हाजिर, गोलगप्पे खाकर पैसे मांगने पर दी धमकी!

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ क्षेत्र के औता गांव में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां राठ कोतवाली में तैनात दरोगा शिवमदत्त और सिपाही जीतेंद्र कुमार ने एक गोलगप्पे विक्रेता से 10 रुपये देने से इनकार करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित दुकानदार को गंभीर चोटें आई हैं।

10 रुपये के लिए दुकानदार को पीटने वाले दरोगा-सिपाही लाइन हाजिर

फ्री में खाए गोलगप्पे, पैसे मांगे तो जमकर पीटा
औता गांव में शिवा नामक युवक गोलगप्पे की ठेलिया लगाता है। मंगलवार को किसी केस की जांच में आए दरोगा और सिपाही ने उसके ठेले से गोलगप्पे खाए। जब दुकानदार शिवा ने 10 रुपये मांगे तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे धमकाते हुए पीट दिया और कहा, “जेल भेज दूंगा।”

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत क्षेत्राधिकारी राठ राजीव प्रताप सिंह से की। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने जांच करवाई। जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने सिपाही और दरोगा को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए।