
पाली (हरदोई)। भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमालपुर में हैंडपम्प मरम्मत, रिबोर और नए हैंडपम्प लगाने के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा पांच वित्तीय वर्षों में करीब 19 लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
ग्राम निवासी श्याम मोहन ने मंगलवार को जिलाधिकारी हरदोई से शिकायत करते हुए कहा कि पंचायत में कुल 12 हैंडपम्प लगे हैं, लेकिन अभिलेखों में उन्हें बार-बार नया दर्शाकर तथा मरम्मत व रिबोर दिखाकर फर्जी भुगतान कराया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पांच अलग-अलग वित्तीय वर्षों में इंडिया मार्का हैंडपम्प अधिष्ठापन, रिबोर और मरम्मत कार्य के नाम पर कुल ₹19,34,133 का घोटाला किया है।
ग्रामीण ने यह भी कहा कि पंचायत में बीते दिनों नाली, सड़क निर्माण और खेत समतलीकरण में भी गबन के आरोप लगे थे, लेकिन अब हैंडपम्प घोटाले ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।
डीएम से की गई शिकायत में यह मांग की गई है कि पूरा मामला निष्पक्ष जांच के अधीन लाया जाए, ग्राम प्रधान से रिकवरी कराई जाए और एफआईआर दर्ज की जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत में वास्तविक विकास कार्य बहुत कम हुए हैं, जबकि खर्च का हिसाब लाखों में दर्शाया गया है।