हनुमान मंदिर में भक्त गौरीकांत ने किया आरती म्यूजिक सिस्टम दान, भक्ति में डूबा मंदिर परिसर

फतेहपुर–बाराबंकी। कस्बा रामनगर स्थित प्राचीन पक्का तालाब के हनुमान मंदिर में अब आरती के समय भक्ति, श्रद्धा और संगीत का विशेष संगम देखने को मिल रहा है। भाजपा नेता एवं भक्त गौरीकांत दीक्षित द्वारा मंदिर में शंख, घंटा और घड़ियाल की मधुर ध्वनि वाला आरती म्यूजिक सिस्टम दान किए जाने से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। इस पुण्य कार्य के लिए श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने श्री दीक्षित की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मालूम हो कि हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। इसी अवसर पर नए म्यूजिक सिस्टम के साथ भव्य आरती संपन्न हुई। संगीत और मंत्रोच्चार के बीच हुई आरती से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और भक्ति भाव देखने को मिला। मंदिर परिसर “जय बजरंगबली” के जयकारों से गूंज उठा।
आरती में शामिल भक्त विक्कू मिश्रा, देवी प्रसाद त्रिवेदी, गोपाल त्रिपाठी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि इस म्यूजिक सिस्टम से आरती और धार्मिक आयोजनों की गरिमा और बढ़ेगी। मंदिर के पुजारी अर्जुन, व्यवस्थापक सतीश मिश्रा उर्फ गुड्डू, सहयोगी गुरुदेव मिश्रा, कल्लू मुंशी और विक्कू मिश्रा ने गौरीकांत दीक्षित को माला पहनाकर स्वागत किया और इस सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गौरीकांत दीक्षित ने कहा कि मंदिर केवल पूजा-अर्चना का स्थान ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और धार्मिक परंपराओं को मजबूत करने का केंद्र होता है। प्रभु हनुमान की सेवा कलयुग में सबसे उत्तम सेवा मानी जाती है। उन्होंने सुंदरकांड पाठ कर रहे श्रद्धालुओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्य समाज में आस्था, सेवा और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं तथा युवा पीढ़ी को भी धार्मिक संस्कारों से जोड़ते हैं।