निबोहरा के हरदासीपुरा में सूना घर बना चोरी का शिकार, लाखों के जेवर–नकदी पार

फतेहाबाद। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासीपुरा में बुधवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। चोरों ने एक सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

गृहस्वामी उमेश चंद शर्मा के बेटे अनुज शर्मा ने बताया कि वे अपने पिता संग खेत पर बिजली की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान उनकी मां, भाभी और भाई सड़क किनारे बने दूसरे मकान में सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने घर के पास संदिग्ध हलचल देख उन्हें जानकारी दी।

जब अनुज मौके पर पहुंचे तो पता चला कि चोर ताले को गैस कटर से काटकर अंदर घुसे थे और आलमारी में रखे सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान में—

दो सोने के कॉलर

पांच अंगूठियां

एक सोने की जंजीर

सोने की चूड़ियां

चांदी की पायलें

और अन्य बहुमूल्य वस्तुएँ

शामिल हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही निबोहरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस आस-पास के इलाकों में चोरों की तलाश कर रही है और संभावित संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल जाएगा।