हरख ब्लॉक की पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति का शव फंदे से लटका मिला

जैदपुर, बाराबंकी। विकास खंड हरख की पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी रावत के पति महादेव प्रसाद रावत (65) का शव शनिवार की सुबह गांव के बाहर शीशम के पेड़ से फंदे से लटका मिला। सुबह खेत की ओर गए किसानों ने शव देखा, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, लेकिन पुलिस इसे सामान्य बता रही है। क्षेत्र में सुसाइड नोट को लेकर चर्चा जारी है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को घर में पारिवारिक विवाद हुआ था। मृतक महादेव प्रसाद रावत पिछले तीन दशक से टेरा ग्राम पंचायत के कोटेदार थे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख पत्नी के कारण क्षेत्र में उनकी पहचान थी।

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव फंदे से लटका मिला और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।