बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल!

हरदोई। मल्लावाँ कोतवाली क्षेत्र के मटियामऊ पानी की टंकी के पास आज हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तिर्वाकुल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो और मटियामऊ की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पलट गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में खुशनूर (22) पुत्र किस्मत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार फरहान (22) पुत्र बाले और साबेज पुत्र कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी माधौगंज भेजा गया है।