गांधी जयंती पर बापू को नमन, बेनीगंज में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई जयंती

हरदोई/बेनीगंज। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई और बापू के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर कई स्थानों पर ध्वजारोहण, प्रतिमा पर माल्यार्पण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

बेनीगंज कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने ध्वजारोहण कर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया। वहीं नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष शिवप्यारी अंजाना ने ध्वजारोहण कर बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

चेयरमैन प्रतिनिधि रूपेश अंजाना ने कहा कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता और बापू के नाम से जाना जाता है। 2 अक्टूबर का दिन उनके जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। उन्होंने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार, चंपारण सत्याग्रह, दांडी मार्च, दलित आंदोलन, रॉलेट एक्ट विरोध और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे संघर्षों से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी। गांधी जी ने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए देश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया।

गांधी जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत बेनीगंज मंडल अध्यक्ष रोहित वैश्य सहित शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों ने बापू के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।