हरदोई में बीईओ के कार्यक्षेत्रों में बड़ा फेरबदल, सीमा गौतम का प्रभार छिना

हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के भीतर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) वी. पी. सिंह ने 13 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। इस फेरबदल का सबसे बड़ा असर सुरसा की बीईओ सीमा गौतम पर पड़ा है, जिनका प्रभार छीनकर उन्हें कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह डीएल राणा को सुरसा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई तैनाती के तहत सपना रावत को नगर क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। वहीं, रामकुमार द्विवेदी को बावन से हटाकर टोडरपुर का बीईओ बनाया गया है। प्रभाष श्रीवास्तव को बावन का प्रभार सौंपा गया है और इसके साथ ही उन्हें मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

इसी क्रम में राजेश कुमार को हरपालपुर से हटाकर शाहाबाद भेजा गया है। अनिल कुमार झा को हरियावां की जिम्मेदारी दी गई है और इसके साथ ही उन्हें टड़ियावा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

संतोष कुमार सिंह को बिलग्राम से हटाकर माधौगंज का बीईओ बनाया गया है, जबकि गिरिजेश कटियार को बिलग्राम ब्लॉक की कमान सौंपी गई है। संडीला बीईओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को भरावन की जगह कछौना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी के साथ कृष्ण कुमार त्रिपाठी को भरावन का बीईओ नियुक्त किया गया है।

फेरबदल की सूची में आगे, अनिल कुमार को टड़ियावा से हटाकर अहिरोरी की जिम्मेदारी दी गई है।

जिले में इस प्रशासनिक बदलाव को विभागीय कार्यों की सुचारूता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।