
हरदोई।कोतवाली देहात क्षेत्र के अटवा गांव के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मस्तीपुर खलीफा निवासी सुनील अपने साथी जसविंदर उर्फ़ शानू के साथ बाइक से हरदोई आ रहे थे।
घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हरदोई लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जसविंदर को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील का इलाज जारी है।
जसविंदर की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।