
जनपद हरदोई के बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग डॉक्टर रविकांत के निवास कक्ष में लगी, जो तेजी से फैलते हुए दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जबकि नगर पालिका परिषद बिलग्राम का पानी का टैंकर भी आग बुझाने के कार्य में लगाया गया। दमकल कर्मियों ने दरवाजा और खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर फंसे दो पालतू कुत्तों को सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय सहयोग किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के समय डॉक्टर रविकांत मौके पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश देते हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।