
बहराइच। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 14 दिवसीय राम लीला महोत्सव का समापन मंगलवार को भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। 22 सितंबर से आरंभ हुए इस महोत्सव में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने नगरवासियों को भक्ति और उत्सव के रंग में रंग दिया।
समापन अवसर पर घंटाघर पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वायलेंट द म्यूजिकल बैंड ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, इंडियन आइडल के लोकप्रिय कलाकार कुलदीप सिंह चौहान ने भक्ति गीतों और बॉलीवुड संगीत से ऐसा समां बाँधा कि देर रात तक दर्शक झूमते रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने की। इस दौरान महोत्सव में विशेष योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला प्रचारक अजय, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, संतोष अग्रवाल, राकेश मित्तल, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, के.के. सक्सेना, अंशुमान यज्ञसैनी, पुष्पनाथ तिवारी, मनोज मिर्ची, एकता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व राम भक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।