दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष — आतंकवाद मानवता के लिए अभिशाप है

हरदोई। जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया, पारदर्शिता और जनजागरूकता पर विस्तृत चर्चा हुई तथा प्रत्येक बूथ पर प्रभारी नियुक्त किए गए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने हेतु “मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम” का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया। इस पहल के तहत मीडिया जगत से जुड़े प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी रचनात्मकता और पत्रकारिता कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। पहली परीक्षा लखनऊ में आयोजित होगी, जबकि चयनित प्रतिभागियों को आगे दिल्ली बुलाया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता या पैनलिस्ट के रूप में स्थान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी अजीत विशाल नंदवंशी और सह प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाल (ज्ञानू) को बनाया गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “आतंकवाद मानवता के लिए अभिशाप है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की माँग करती है।”

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित, मंजू मित्रा (प्रदेश सचिव, महिला कांग्रेस), अजीत विशाल, आफताब हैदर, भुट्टो मियां, श्याम प्रकाश त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, रूपलाल कोरी, प्रेम प्रकाश वर्मा, राजकुमार सिंह, राजेंद्र वर्मा, सत्यबोध वर्मा, हसन अहमद, ज्ञान प्रकाश पाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।