
हरदोई। आज विवेकानंद सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनपद में सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
डीएम ने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का समयबद्ध सुधार कराया जाए और सभी श्रेणी की सड़कों पर लेन मार्किंग सुनिश्चित की जाए ताकि वाहनों का सुरक्षित आवागमन हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग मार्किंग, री-इंजीनियरिंग कार्य और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था तत्काल पूरी की जाए।
जिलाधिकारी ने बिलग्राम चुंगी और पिहानी चुंगी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने, अवैध कट बंद करने और नगर निकायों में वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थित और अवैध होर्डिंग्स जो यातायात में बाधा उत्पन्न करती हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए।
डीएम ने निराश्रित पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने, पशुओं को आश्रय स्थलों तक पहुँचाने और उनके सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए ताकि रात में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इसके अलावा, उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे बने अवैध ढाबों को नोटिस देकर हटाया जाए और सड़क किनारे की झाड़ियाँ तुरंत कटवाई जाएं। निर्माणाधीन सड़कों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि आमजन को सतर्क किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) प्रियंका सिंह, आरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, यातायात निरीक्षक, सीओ सिटी अंकित मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।