
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। आज की जन सुनवाई में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान एक बच्चे को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दो महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन तथा एक व्यक्ति को राशन कार्ड योजना से जोड़ा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से किया जाए, ताकि किसी को अनावश्यक भटकना न पड़े।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में राजस्व कर्मियों और ग्राम प्रधानों के माध्यम से पराली जलाने की घटनाओं पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को चेताया कि उत्तराधिकार से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण शीघ्र किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अरुणिमिका श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।