जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी 106 शिकायतें, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरुवार को आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 106 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और समाधान में पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराधिकार संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना के किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर शिकायत का समाधान निर्धारित समयसीमा के भीतर होना चाहिए ताकि जनता का शासन में विश्वास और मजबूत हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूनम भाष्कर, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।