जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

हरदोई। सोमवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपद के एक करोड़ से अधिक लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कार्यदायी संस्थाएं इसे पूरी गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उनकी निर्धारित समयावधि में पूर्णता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्यों में शिथिलता या लापरवाही पाई गई तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु निगम को फीडिंग सही करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।