
हरदोई। जिले में अलग–अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पाँच लोग घायल हो गए। दोनों घटनाएँ टड़ियावा और बावन थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुईं।
पहली घटना टड़ियावा थाना क्षेत्र के टड़ियावा–हरियावा मार्ग पर लिलवल गाँव के पास घटी। लिलवल निवासी सत्येंद्र, अपनी बहन शिल्पी (18 वर्ष) को बाइक से टड़ियावा स्थित अनिल पब्लिक महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाने जा रहा था। रास्ते में अचानक शिल्पी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक शिल्पी के पैर पर चढ़ते हुए गुजर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस से ईएमटी शिवम गुप्ता व पायलट मोनू मौके पर पहुँचे और घायल शिल्पी को सीएचसी टड़ियावा में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी दुर्घटना बावन थाना क्षेत्र के गाँधी–ज्ञानपुर रोड पर खुटेहना गाँव के पास हुई, जहाँ अनियंत्रित बाइक गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान आशीष (13 वर्ष), पुत्र उमेश, ध्रुव (16 वर्ष), पुत्र छुन्नू, और निशांत (10 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस टीम—ईएमटी विवेक कुमार और पायलट अनुज कुमार ने तीनों घायलों को सीएचसी बावन पहुँचाया, जहाँ से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।