
कछौना (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम कलौली में गुरुवार की शाम खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम निवासी किसान ख़य्याज (50 वर्ष) ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आ गए, जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक ख़य्याज क्षेत्र पंचायत सदस्य की पत्नी के पति थे और किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शराफत अली के सगे भाई थे। इस हृदयविदारक घटना से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के अनुसार, ख़य्याज गुरुवार शाम खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर किराए पर लेकर खेत गए थे। जुताई के दौरान किसी तरह संतुलन बिगड़ने से वे रोटावेटर की चपेट में आ गए। गंभीर चोट लगने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कछौना पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिलनसार और समाजसेवी स्वभाव के लिए प्रसिद्ध ख़य्याज की मृत्यु से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। लोग घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।