डॉ. एस.एस. माहेश्वरी की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न

सरपंच संपूर्णा नन्द पूनम सिंह को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित

हरदोई जिले के माधौगंज स्थित गोमती लान में समाजसेवी डॉ. एस.एस. माहेश्वरी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जयप्रकाश रावत तथा उपजिलाधिकारी एन. राम वर्मा उपस्थित रहे।

शिविर में सीतापुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की आंखों की जांच कर निशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान कीं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत बांसा के सरपंच संपूर्णा नन्द पूनम सिंह को ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों एवं जनहित में निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सांसद जयप्रकाश रावत (सातवीं बार लोकसभा सदस्य) और उपजिलाधिकारी बिलग्राम ने उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

सांसद ने कहा कि “ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह की सक्रियता और सेवा भाव लोकतंत्र की असली शक्ति है। पूनम सिंह जैसे जनप्रतिनिधि समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।”

कार्यक्रम के आयोजक नवल माहेश्वरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि डॉ. एस.एस. माहेश्वरी का जीवन समाज सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समर्पण का उदाहरण रहा है, और यह शिविर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास है।