
हरदोई। सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में योगदान के लिए हरदोई निवासी गौरव अग्रवाल को अमेरिका की प्रसिद्ध Georgia University ने मानद डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया। गौरव अग्रवाल पिछले लगभग 25 वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं और कोरोना काल सहित हर सामाजिक पहल में निरंतर समाज की सेवा में तत्पर रहे हैं।
उनके पिता स्व० रमेश चंद्र अग्रवाल के योगदान और गौरव अग्रवाल द्वारा “हरदोई जनपद – भक्त प्रहलाद की ऐतिहासिक व पौराणिक नगरी” पर किए गए शोध और सामाजिक कार्यों को देखते हुए जार्जिया यूनिवर्सिटी ने यह मानद उपाधि प्रदान की।
सम्मान समारोह देर शाम लखनऊ के गोल्डन ट्यूलिप होटल के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, आयोजक आशीष गौड़ और प्रेरणा जैन के साथ ही बालीवुड अभिनेत्री तन्नाज ईरानी ने गौरव अग्रवाल को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया।
गौरव अग्रवाल वर्तमान में हरदोई के लिए भजन लिखकर नगर की पहचान को विश्व मानचित्र पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें पुणे में संगीत अलबम “दरबार खाटू श्याम हरदोई का” के लिए प्रसिद्ध दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। यह भजन संकेत तिवारी के संगीत के साथ जी म्यूजिक हरदोई के बैनर तले यूट्यूब और विभिन्न म्यूजिक्स ऐप्स पर उपलब्ध है।
गौरव अग्रवाल के इस गौरवपूर्ण सम्मान पर उनकी माँ राज अग्रवाल, भाई नवीन अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल सहित मित्रगण ने खुशी जाहिर की। शहर के तमाम सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।